उत्तराखंड के इन 35 शहरों का होगा विस्तार, ये होंगे फायदे ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड के इन 35 शहरों का होगा विस्तार, ये होंगे फायदे ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सरकार ने उत्तराखंड के 35 शहरों के विस्तार का फैसला लिया है। इनमें तीन नगर निगम, 22 नगर पालिकाएं और 10 नगर पंचायतें शामिल हैं। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नए परिसीमान के आधार पर अब अगले साल निकायों के चुनाव होंगे।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सरकार ने उत्तराखंड के 35 शहरों के विस्तार का फैसला लिया है। इनमें तीन नगर निगम, 22 नगर पालिकाएं और 10 नगर पंचायतें शामिल हैं।

सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नए परिसीमान के आधार पर अब अगले साल निकायों के चुनाव होंगे। परिसीमन से पहले जनता से आपत्तियां मांगी जाएंगी और जल्द उनका निस्तारण किया जाएगा।

कौशिक ने बताया कि सरकार के इस फैसले से राज्य का अब 37 फीसदी हिस्सा शहरी आबादी वाला हो जाएगा। अभी तक शहरी आबादी का हिस्सा सिर्फ 30 फीसदी ही था। इससे राज्य के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

इन निकायों का होगा सीमा विस्तार

नगर पालिका : बड़कोट, विकासनगर, नरेंद्रनगर, सितारगंज, टनकपुर, हरबर्टपुर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, खटिमा, बाड़ाहाट (उत्तरकाशी), बागेश्वर, गदरपुर, डोईवाला, जोशीमठ, पिथौरागढ़, भवाली, देवप्रयाग, किच्छा, बाजपुर, कोटद्वार, श्रीनगर, कर्णप्रयाग, सुल्तानपुर

नगर निगम : देहरादून, काशीपुर, हल्द्वानी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे