Online प्यार में पड़े बुजुर्ग ने गंवाई जीवनभर की कमाई, लगा 35 लाख का चूना

  1. Home
  2. Country

Online प्यार में पड़े बुजुर्ग ने गंवाई जीवनभर की कमाई, लगा 35 लाख का चूना

गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक 66 साल के रिटायर्ड बैंकर को 35 लाख रुपए की बड़ी चपत लग गई। NBT की खबर के अनुसार गुरुग्राम में रहने वाले पूर्व बैंकर को 19 मई को जेनी एंडरसन नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बैकर ने इस फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया और


Online प्यार में पड़े बुजुर्ग ने गंवाई जीवनभर की कमाई, लगा 35 लाख का चूना

गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरोऑनलाइन प्यार के चक्कर में एक 66 साल के रिटायर्ड बैंकर को 35 लाख रुपए की बड़ी चपत लग गई।

NBT की खबर के अनुसार गुरुग्राम में रहने वाले पूर्व बैंकर को 19 मई को जेनी एंडरसन नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बैकर ने इस फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया और फिर बातचीत का सिलसिला चल पड़ा। फेसबुक के बाद बातचीत WhatsApp पर होने लगी।

महिला ने बैंकर को कहा था कि वह लंदन में अपनी मां के साथ रहती हैं, जहां उनकी जूलरी की दुकान है। महिला ने शख्स को यह भी कहा कि वह अक्सर भारत समेत कई देशों में घूमती रहती है।

इस बीच महिला ने शख्स को लंदन आने के लिए भी कहा लेकिन अकेले होने के चलते उन्होंने असमर्थता जाहिर की। इसके बाद 29 मई को जेनी ने कहा कि वह उनसे मिलने के लिए भारत आ रही है। जेनी ने कहा था कि वह मुंबई में लैंड करेगी और वहां से फ्लाइट लेकर दिल्ली आएगी।

Online प्यार में पड़े बुजुर्ग ने गंवाई जीवनभर की कमाई, लगा 35 लाख का चूना

इसी बीच 1 जून को बुजुर्ग को एक फोन आया। दूसरी तरफ से पूजा नाम की महिला बोल रही थी। अपने आप को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट का बतानेवाली पूजा ने बुजुर्ग से कहा कि उनकी दोस्त जेनी को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है। पूजा ने कहा था कि जेनी अपने साथ 68 लाख रुपये की विदेशी करंसी लेकर आई थीं और उसके बारे में पूछने पर सही से जवाब नहीं दे पा रही थीं।

फिर पूजा ने बुजुर्ग की बात जेनी से करवाई। बुजुर्ग के मुताबिक, जैनी फोन पर तेज-तेज रोने लगी और बोली कि वह फिलहाल फाइन का पैसा भर दें और यह पैसा दिल्ली आते ही उससे ले लें। यहां जेनी की बातों में आना बुजुर्ग को फंसवा गया। फिर जेनी की बातों में आकर उन्होंने 1 से 15 जून के बीच उसके द्वारा बताए गए अलग-अलग अकाउंट में 35 लाख रुपये जमा करवा दिए। इस बीच कुमार सेन नाम का शख्स भी बुजुर्ग पर जुर्माने के पैसे जल्दी भरने का दबाव बनाता था।

लेकिन पैसे देने के बाद भी जेनी बुजुर्ग के पास नहीं आई। सोशल मीडिया पर संपर्क बनाने की हर संभव कोशिश फेल हुई। इसपर बुजुर्ग को शक हुआ। फिर उन्होंने जाकर डीएलएफ 1 पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फुलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से केस को सुलझाने में लगी है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

तो सरकारी बैंक कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी सैलरी !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे