आपका फायदा | सस्ते में करें हवाई सफर, 4 कंपनियां लाई बड़े ऑफर

  1. Home
  2. Country

आपका फायदा | सस्ते में करें हवाई सफर, 4 कंपनियां लाई बड़े ऑफर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ग्राहकों को लुभाने के लिए विमानन कंपनियां त्योहारी सीजन से पहले ही टिकट पर छूट दे रही हैं। एविएशन सेक्टर की 4 बड़ी कंपनियों ने ऑफर जारी किए हैं, इनमें देश की यात्रा के अलावा विदेशों में भी यात्रा करने पर टिकट में छूट मिलेगी। जेट एयरवेज ने अपने सामान्य


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) ग्राहकों को लुभाने के लिए विमानन कंपनियां त्योहारी सीजन से पहले ही टिकट पर छूट दे रही हैं। एविएशन सेक्टर की 4 बड़ी कंपनियों ने ऑफर जारी किए हैं, इनमें देश की यात्रा के अलावा विदेशों में भी यात्रा करने पर टिकट में छूट मिलेगी।

जेट एयरवेज ने अपने सामान्य किराए के करीब एक तिहाई दम कम किए हैं। कंपनी ने यह ऑफर 25 लाख सीटों पर निकाला है। यह ऑफर दोनों देश और विदेशी यात्राओं पर लागू होगा, साथ ही इकोनॉमी और बिजनेस दोनों क्लास के लिए यात्री ऑफर के तहत टिकट बुक कर सकते हैं। ऑफर के तहत 10 सितंबर के बाद ही यात्रा की जा सकती है। इसके लिए 7 सितंबर तक टिकट बुक करने होंगे। वहीं कंपनी की ऐप और वेबसाइट से बुकिंग करने पर ऑफर का फायदा 9 सितंबर तक मिलेगा।

एयर एशिया ने भी सस्ते हवाई टिकट का ऑफर निकाला है। इसमें घरेलू यात्रा के लिए 999 रुपए और विदेशा यात्रा के लिए 1399 रुपए की शुरुआती कीमत चुकानी होगी। ऑफर सिर्फ 8 सितंबर तक लागू है। टिकट की बुकिंग फरवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच यात्रा के लिए कराई जा सकती है।

इंडिगो ने भी सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है। ऑफर के तहत 10 लाख सीटों पर बुकिंग की जा सकती है। कंपनी का यह ऑफर सिर्फ 999 रुपए से शुरू है, इंडिगो का यह ऑफर 6 सितंबर तक लागू है। इसके तहत यात्री 18 सितंबर के बाद यात्रा कर सकते हैं। यात्रा की अवधि 30 मार्च 2019 तक मान्य होगी। लेकिन टिकट 6 सितंबर तक बुक करने होंगे।

गो एयर ने भी सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 5 सितंबर तक के लिए ही है। ऑफर के तहत सिर्फ 1099 रुपए में यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें सितंबर 2018 से लेकर 31 मार्च 2019 तक यात्रा की जा सकती है। सीमित अवधि के लिए दिए गए इस ऑफर में सीमित सीटें ही उपलब्ध होंगी।

इस तारीख को बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, अभी मुफ्त में बदलने का है मौका

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस के लिए पहेली बना हल्द्वानी का पूनम हत्याकांड, सवा लाख मोबाइल नंबरों की हुई जांच

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे