मातम में बदली दिवाली की खुशियां, चकराता और पिथौरागढ़ में 4 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

मातम में बदली दिवाली की खुशियां, चकराता और पिथौरागढ़ में 4 लोगों की मौत

चकराता/पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) दिवाली से पहले शनिवार देर रात को उत्तराखंड के चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कार खाई में गिरने और बोलेरो पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि ये सभी दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे।। जानकारी के मुताबिक पहला हादसा चकराता के लोखंडी-कोटी


मातम में बदली दिवाली की खुशियां, चकराता और पिथौरागढ़ में 4 लोगों की मौत

चकराता/पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) दिवाली से पहले शनिवार देर रात को उत्तराखंड के चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें कार खाई में गिरने और बोलेरो पलटने से चार लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि ये सभी दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे।।

जानकारी के मुताबिक पहला हादसा चकराता के लोखंडी-कोटी संपर्क मार्ग पर हुआ है जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जबकि इसमें सवार करीब आठ लोग खाई में जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक किशोर ने हायर सेंटर ले जाते समय दम तोड़ा। छह अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उपचार के लिए उसे सीएचसी विकासनगर भर्ती कराया गया है। शेष घायलों का सीएचसी चकराता में उपचार चल रहा है। आठवां व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

मृतकों की पहचान देवी सिंह जोशी (24) पुत्र राजू जोशी, यशपाल (13) पुत्र रायसू के रूप में हुई है। जबकि गोविंद (14) पुत्र रनू, रोहित (14) पुत्र जोहिया (15), संदीप (15) पुत्र जालम, गुलाब सिंह (26 ) पुत्र सलिया सभी निवासी जगथात और किशन पुत्र मोहर सिंह निवासी लोहारी घायल हुए है। इनमें से किशन की हालत नाजुक बनी हुई है। आठवीं सवारी का पता नहीं चल पा रहा है।

मातम में बदली दिवाली की खुशियां, चकराता और पिथौरागढ़ में 4 लोगों की मौत
demo pic

वहीं दूसरा हादसा पिथौरागढ़-घाट एनएच पर हुआ है जहां एक शनिवार सुबह जमराड़ी से पिथौरागढ़ आ रहा डंपर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक (26) कैलाश सिंह पुत्र गणेश सिंह और भरत सिंह(16) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान भरत सिंह ने दम तोड़ दिया। हालांकि चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शनिवार देर शाम बाराकोट में ढटीगांव के पास रैघांव से पडासूसेरा गांव जा रही जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोग घायल हो गए। लेकिन इलाज के दौरान बिशन सिंह (61) पुत्र लाल सिंह ने दम तोड़ दिया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे