मसूरी अस्पताल के लिए शासन से अवमुक्त हुए 40 लाख रुपए

  1. Home
  2. Dehradun

मसूरी अस्पताल के लिए शासन से अवमुक्त हुए 40 लाख रुपए

मंगलवार को सचिवालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर मसूरी के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का आग्रह किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट उन्होंने एसीएस को बताया कि कार्यदायी संस्था को धनराशि ना मिलने के कारण


मसूरी अस्पताल के लिए शासन से अवमुक्त हुए 40 लाख रुपए

मंगलवार को सचिवालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से मुलाकात कर मसूरी के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का आग्रह किया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

उन्होंने एसीएस को बताया कि कार्यदायी संस्था को धनराशि ना मिलने के कारण अभी तक कार्य बंद पड़ा हुआ है। सिविल अस्पताल का निर्माण वर्ष 2010 से अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे मसूरी एवं क्षेत्र के आसपास के इलाकों से मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण मसूरी के लोगों में भारी रोष है।

उन्होंने अवगत कराया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मसूरी के अस्पतालों से डॉक्टरों की ड्यटी अनेक यात्रा स्थानों पर लगाई जा रही है। मसूरी में गर्मी प्रारम्भ होते ही सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है जबकि डॉक्टरों की कमी के कारण मसूरी पहले से ही जूझ रहा है। ऐसे में मसूरी के अस्पतालों से डॉक्टरों की तैनाती अन्यत्र कराया जाना अनुचित होगा।

मसूरी अस्पताल के लिए शासन से अवमुक्त हुए 40 लाख रुपए

सचिवालय में बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने विधायक जोशी को अवगत कराया कि अस्पताल के शीघ्र निर्माण के लिए शासन द्वारा कार्यदायी संस्था को 40 लाख दे दिये गये हैं, साथ ही निर्माणदायी संस्था को यह भी निर्देशित किया गया है कि अस्पताल का कार्य प्रारम्भ किया जाना है। साथ ही चारधाम यात्रा में भेजे गये डाक्टरों के स्थान पर तत्काल मसूरी में डाक्टरों की पूर्ति करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनुज कौशल एवं मसूरी मंडल के महामंत्री दीपक पुण्डीर उपस्थित रहे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे