मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- हर कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा कवर

  1. Home
  2. Country

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- हर कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा कवर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की मार झेल रहे गरीबों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस का भी सरकार ने ऐलान


मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- हर कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख का बीमा कवर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की मार झेल रहे गरीबों को मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस का भी सरकार ने ऐलान किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि कोरोना से जंग लड़ रही आशा कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मचारियों, मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर का ऐलान किया जाता है। इसका फायदा 20 लाख मेडिकल स्टाफ और कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा।

दरअसल, अपनी जान जोखिम में डालकर देश के मेडिकल, पैरा-मेडिकल, सफाई कर्मी समेत आशा कर्मियां दिन-रात काम कर रही हैं। इन कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च को एक मुहिम भी चलाई थी। जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने 5 बजे 5 मिनट तक ताली और थाली बजाकर कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट किया था।

जिसके बाद अब सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए देश के सभी कोरोना वॉरियर्स को मेडिकल इंश्योरेंस कवर का तोहफा दिया है। अगर उनके साथ कोई भी घटना होती है तो उनके परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।

कोरोना | मोदी सरकार ने खोला खजाना, 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का एलान

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे