उत्तराखंड | कर लो तैयारी, 5000 गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कर लो तैयारी, 5000 गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पांच हजार गेस्ट टीचरों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचरों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। स्थायी शिक्षक न मिलने तक इनकी तैनाती की जाएगी। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पांच हजार से अधिक


उत्तराखंड | कर लो तैयारी, 5000 गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पांच हजार गेस्ट टीचरों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचरों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। स्थायी शिक्षक न मिलने तक इनकी तैनाती की जाएगी।

आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पांच हजार से अधिक पद रिक्त हैं। स्थायी शिक्षकों के चयन के लिए विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने के बाद भी चयन में देरी होती रही है। यही वजह है कि सरकार ने स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की तैनाती न होने तक गेस्ट टीचरों की तैनाती का निर्णय लिया था।

दिसंबर 2018 में स्कूलों में गेस्ट टीचरों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई। चार हजार से अधिक पदों पर प्रवक्ता और आठ सौ से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की गेस्ट टीचर के रूप में तैनाती की जानी थी। इस दौरान सेवाएं समाप्त होने से कुछ उम्मीदवार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

उत्तराखंड | कर लो तैयारी, 5000 गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती, सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायलय का सम्मानपूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ। अतिथि शिक्षकों के आने से प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। समस्त अतिथि शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश सरकार, राज्य में शिक्षकों व छात्रों के हितों तथा सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे