महा रक्तदान शिविर युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग, 51 लोगो ने किया रक्त का ‘महादान’

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

महा रक्तदान शिविर युवाओं ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग, 51 लोगो ने किया रक्त का ‘महादान’

हल्दूचौड़ (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था, पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवम दिव्यांग कल्याण समिति व रोटरी क्लब हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में स्वo बालकिशन देवकी जोशी चेरेटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित महा रक्तदान शिविर में 51 लोगो ने रक्तदान किया। आज रविवार को चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकंडरी स्कूल हल्दूचौड़ में प्रातः 10 बजे


हल्दूचौड़ (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार को हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था, पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवम दिव्यांग कल्याण समिति व रोटरी क्लब हल्द्वानी के संयुक्त तत्वाधान में स्वo बालकिशन देवकी जोशी चेरेटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित महा रक्तदान शिविर में 51 लोगो ने रक्तदान किया।

आज रविवार को चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकंडरी स्कूल हल्दूचौड़ में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक लगे महा रक्तदान शिविर में  क्षेत्र के युवाओ ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के संस्थापक दिनेश ल्वेशाली ने बताया की गर्मी के सीजन में होने वाली तमाम बीमारियो तथा क्षेत्र में आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ के चलते अस्पतालो में मरीजो को रक्त की हर समय जरूरत पड़ती है, ऐसे में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से आयोजित महा रक्त दान शिविर के माध्यम से एकत्रित रक्त को जरूरतमन्दों तक पहुँचाया जायेगा।

इस अवसर पर ब्लड बैंक की तरफ से डॉक्टर गौरव, प्रकाश सिंह मेहता, संजय गोस्वामी, नितिन पांडे, दलीप फर्त्याल, योगेश जोशी, पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, साथी कौस्तुभ चंदोला, दीप्ति जोशी, योगेश बुधलाकोटी, सुमित बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, सौरभ फर्त्याल, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर प्रवीण रौतेला, श्रीष पाठक, हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था (सहायता समूह) के संस्थापक दिनेश ल्वेशाली साथ में संजय सिजवाली, गोविन्द पंत, सुरेन्द्र बिष्ट राहुल पांडे, श्रीओम, उपास्थित थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtub.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे