एक ही मोबाइल नंबर से बनाई 547 फेक आईडी, इतने लाख की कराई टिकट बुक

  1. Home
  2. Country

एक ही मोबाइल नंबर से बनाई 547 फेक आईडी, इतने लाख की कराई टिकट बुक

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली-एनसीआर में एक दलाल ई -टिकटों के जरिये एक ही फोन नंबर पर लाखों रुपये के टिकट बुक करवा रहे हैं और फिर जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। दिवाली और फिर छठ पर टिकटों की काफी अधिक डिमांड रहती है। खासकर यूपी, बिहार और पूर्वी राज्यों की ट्रेनों में


एक ही मोबाइल नंबर से बनाई 547 फेक आईडी, इतने लाख की कराई टिकट बुक

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली-एनसीआर में एक दलाल ई -टिकटों के जरिये एक ही फोन नंबर पर लाखों रुपये के टिकट बुक करवा रहे हैं और फिर जरूरतमंदों को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। दिवाली और फिर छठ पर टिकटों की काफी अधिक डिमांड रहती है। खासकर यूपी, बिहार और पूर्वी राज्यों की ट्रेनों में पैसेंजर्स को रिजर्वेशन भी नहीं मिलता। स्पेशल ट्रेनों में भी यही हाल होता है।

रेलवे  विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे दलालों के खिलाफ करवाई जारी है। मंगलवार को ही ऐसी दो बड़ी कार्रवाई हुई है। आरपीएफ के साथ मिलकर आईआरसीटीसी की मदद से 119 ई-टिकटें सीज की गईं। 4 लाख रुपये की ये टिकटें एक ही मोबाइल नंबर पर बुक हुई थीं। इस नंबर से करीब 547 फेक आईडी बनाई गई थीं। जून 2014 से अब तक इन आईडी पर 7549 ई-टिकटें बुक की जा चुकी हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है।

रेलवे का दावा है कि इस बार आम लोगों को आसानी से टिकट मिले इसके लिए चेकिंग ड्राइव चलाई जा रही है। इसके बावजूद ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 200 से 300 और इससे भी अधिक चल रही है।  इस मामले में 29 साल के नवनीत प्रजापति को तुगलकाबाद एक्सटेंशन से अरेस्ट किया गया है। नवनीत आधार केंद्र का सेंटर चलाता था और इससे पहले भी सीबीआई बेंगलुरु की टीम ने उसे अरेस्ट किया है। इन सभी 547 अकाउंट को सीज कर दिया गया है।एक ही मोबाइल नंबर से बनाई 547 फेक आईडी, इतने लाख की कराई टिकट बुक

एक अन्य मामले में अमित चोपड़ा को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है। ये बाराखंभा में ट्रैवल्स पाल्स इंडियाप्राइवेटलिमिटेड के नाम से टिकटों की अवैध बुकिंग कर रहे थे। अमित के पास से 1,35,840 लाख रुपये की 39 टिकटें मिली हैं। ये टिकट 5 फर्जी आईडी से बुक करवाए गए थे। इनमें से ज्यादातर टिकट विदेशी लोगों के लिए बुक किए गए हैं। बीते 4 सालों में इन फेक आईडी से 12,59,215 रुपए के टिकट बुक करवाए गए। डीआरएम आर एन सिंह ने अनुसार, दलालों को रोकने के लिए लगातार छापेमारी हो रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे