कांवड़ यात्रा | देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, अब तक 56 लोगों की जान बचाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

कांवड़ यात्रा | देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, अब तक 56 लोगों की जान बचाई

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सावन के पावन महीने में उत्तराखंड पुलिस देवभूमि आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा पर तैनात है। उन्हे हर प्रकार सहयोग उत्तराखण्ड की पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे उत्तराखण्ड आ रहे शिवभक्तों के साथ देवभूमि का अनूठा रिश्ता बन रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े व्यक्तियों


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सावन के पावन महीने में उत्तराखंड पुलिस देवभूमि आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा पर तैनात है। उन्हे हर प्रकार सहयोग उत्तराखण्ड की पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे उत्तराखण्ड आ रहे शिवभक्तों के साथ देवभूमि का अनूठा रिश्ता बन रहा है।

कांवड़ यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस ने जनपद हरिद्वार के नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) में खोया-पाया केन्द्र बनाया है।

खोया-पाया केन्द्र द्वारा दिनांक 27 जुलाई से 05 अगस्त तक अपने परिवार से बिछड़े 690 लोगों को उनके परिवार से मिलाया है। साथ ही SDRF एवं जल पुलिस के जवानों ने कुल 56 लोगों को गंगा में डूबने से बचाया है। उत्तराखण्ड पुलिस के इस कार्य को कांवड़ियों द्वारा भी सराहा जा रहा है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

शहादत को सलाम | आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो लाल शहीद

देखिए वीडियो- हल्द्वानी में कैसे खिलौने की तरह बह गई कार

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे