उत्तराखंड | 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग बदले, देखिए लिस्ट…

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग बदले, देखिए लिस्ट…

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभागीय प्रभारों में बदलाव किया है। आईएएस पंकज कुमार पांडेय को सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार दिया है। सचिव भूपाल सिंह मनराल से नियोजन का प्रभार हटाकर दिया है। उनके पास अब कार्मिक, सैनिक कल्याण तथा स्टाफ अफसर


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभागीय प्रभारों में बदलाव किया है। आईएएस पंकज कुमार पांडेय को सचिव (प्रभारी) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार दिया है। सचिव भूपाल सिंह मनराल से नियोजन का प्रभार हटाकर दिया है। उनके पास अब कार्मिक, सैनिक कल्याण तथा स्टाफ अफसर मुख्य सचिव का प्रभार ही रहेगा।

मेलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है।

अपर सचिव चंद्रेश यादव से भाषा, सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का प्रभार हटाकर शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अपर सचिव परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति को भाषा, सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का प्रभार भी दे दिया है।

अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, कार्मिक, आयुष, निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार हटा लिया है। पीसीएस अफसरों में आलोक कुमार पांडेय से उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का प्रभार हटाकर अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है।

अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ललित नारायण मिश्र को अपर मेलाधिकारी हरिद्वार, नगर आयुक्त हरिद्वार उदय सिंह राणा से संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार का प्रभार हटा दिया है। हरवीर सिंह से सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का जिम्मा वापस लेकर उन्हें अपर जिलाधिकारी हरिद्वार तथा अपर मेलाधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार सोहन सिंह का तबादला अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण टिहरी कर दिया है। संयुक्त सचिव मसूूरी देहरादून विकास प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह नेगी का स्थानांतरण डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर किया है। डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ वरुण अग्रवाल का तबादला रुद्रप्रयाग और डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ रमेश चंद्र गौतम का डिप्टी कलेक्टर चंपावत तबादला किया है।

महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक कुमार जोशी को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग परमानंद राम का तबादला अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से किया गया है। डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग मायादत्त जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून और प्रभारी उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद मीनाक्षी पटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उत्तराखंड | 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग बदले, देखिए लिस्ट…

उत्तराखंड | 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग बदले, देखिए लिस्ट…

उत्तराखंड | 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के विभाग बदले, देखिए लिस्ट…

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे