कोटद्वार में बादल फटने से भारी तबाही, 6 की मौत, 100 मकानों को नुकसान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

कोटद्वार में बादल फटने से भारी तबाही, 6 की मौत, 100 मकानों को नुकसान

कोटद्वा (पौड़ी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार तड़के पौड़ी जिले के कोटद्वार में बादल फटने से भारी तबाही हुई। इससे पनियाली गदेरा उफान पर आ गया, जिसके मलबे ने शहर में जमकर तबाही मचाई और 6 लोगों की मौत हो गई। राज्य आपातकालीन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब दो बजे शहर में अतिवृष्टि के


कोटद्वा (पौड़ी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार तड़के पौड़ी जिले के कोटद्वार में बादल फटने से भारी तबाही हुई। इससे पनियाली गदेरा उफान पर आ गया, जिसके मलबे ने शहर में जमकर तबाही मचाई और 6 लोगों की मौत हो गई।

राज्य आपातकालीन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब दो बजे शहर में अतिवृष्टि के बाद पानी के आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाने के कारण नुकसान हुआ है। खासकर रिफ्यूजी कॉलोनी, कोडिया, नया गांव, बलभद्रपुर, मोटा ढ़ांग, नींबू चौड़, काशीरामपुर आंशिक, सिगड्डी एवं लालपानी में पानी के साथ बहकर आए मलबे से लगभग 100 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

घटन  के बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिए और आपदा राहत दल भी बचाव कार्य में जुटा है। इस पूरी घटना में लगभग 300 परिवारों के 1500 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6 लोगों की मौत होने की खबर है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)

देहरादून में फटा बादल, पानी-पानी हुआ पूरा शहर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे