जहरीली शराब से 64 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. Uttarakhand

जहरीली शराब से 64 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। रुड़की और सहारनपुर में जहरीली शराब के सेवन करने के बाद अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिले के नागल, गागलहेड़ी और देवबंद थाना क्षेत्र के कई गांवों में जहां देर रात तक 44 लोगों


जहरीली शराब से 64 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन काला दिन साबित हुआ। रुड़की और सहारनपुर में जहरीली शराब के सेवन करने के बाद अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिले के नागल, गागलहेड़ी और देवबंद थाना क्षेत्र के कई गांवों में जहां देर रात तक 44 लोगों की मौत हो चुकी थी तो करीब चार दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कई लोगों की हालत मेडिकल अस्पताल मेरठ में नाजुक बनी हुई है।

इस घटना के सामने के बाद नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए गए। वहीं, रुड़की के झबरेड़ा और भगवानपुर थाना क्षेत्रों के गांवों में भी जहरीली शराब ने 20 लोगों की जान ले ली।

जहरीली शराब से 64 की मौत, 100 से ज्यादा लोग अब भी अस्पताल में भर्ती

यहां करीब 68 लोग अस्पताल में उपचार करा रहे थे। छह लोगों की हालत नाजुक बनी है। इस बड़ी लापरवाही पर सहारनपुर के नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबल सस्पेंड कर दिए गए। उधर, उत्तराखंड शासन ने रुड़की के आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने भी झबरेड़ा थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और हलका कांस्टेबल को सस्पेंड किया है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www,facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे