बागेश्वर में घर-घर शौचालय बनवाने पर 66 ग्राम पंचायत सम्मानित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर में घर-घर शौचालय बनवाने पर 66 ग्राम पंचायत सम्मानित

स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने की योजना को लेकर बागेश्वर के 66 गावों में हर घर शौचालय बनवाने पर जिले की 66 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत सलिंग, हवील कुलवान, परेणा, जिजोली, कज्यूली, थाला, भगरतोला, अयारतोली, तैलीहाट, धपोली, मथुरो, सुडिंग, मालदे, ससोला के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय बनाने की योजना को लेकर बागेश्वर के 66 गावों में हर घर शौचालय बनवाने पर जिले की 66 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत सलिंग, हवील कुलवान, परेणा, जिजोली, कज्यूली, थाला, भगरतोला, अयारतोली, तैलीहाट, धपोली, मथुरो, सुडिंग, मालदे, ससोला के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर डीडीओ डॉ. महेश कुमार, जीएम डीआईसी बीसी पाठक, डीपीआरओ पूनम पाठक आदि थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे