दिल्ली | हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत अब तक 7 लोगों की मौत, कई इलाकों में पत्थरबाजी

  1. Home
  2. Country

दिल्ली | हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत अब तक 7 लोगों की मौत, कई इलाकों में पत्थरबाजी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागरिकता कानून संशोधन को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत


दिल्ली | हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत अब तक 7 लोगों की मौत, कई इलाकों में पत्थरबाजी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागरिकता कानून संशोधन को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में शुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं।

मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है।

दिल्ली | हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत अब तक 7 लोगों की मौत, कई इलाकों में पत्थरबाजी
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, कल रात में दिल्ली हिंसा मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक की। अहमदाबाद से लौटने के तुरंत बाद अमित शाह ने समीक्षा बैठक की। रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक चली इस बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे। हालात पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे