धूमाकोट में खाई में बस गिरने से 7 की मौत, मसूरी में ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

धूमाकोट में खाई में बस गिरने से 7 की मौत, मसूरी में ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी में धूमाकोट के पास गढवाल मोटर्स यूजर्स की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस खाई में गिरने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। रामनगर से रिकणी खाल जा रही इस


धूमाकोट में खाई में बस गिरने से 7 की मौत, मसूरी में ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसा

धूमाकोट में खाई में बस गिरने से 7 की मौत, मसूरी में ड्राईवर की सूझबूझ से टला हादसाउत्तराखंड के पौड़ी में धूमाकोट के पास गढवाल मोटर्स यूजर्स की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस खाई में गिरने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। रामनगर से रिकणी खाल जा रही इस बस में कुल 35 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नैनीडांडा सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल कईं यात्रियों को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती करा गया है। यात्रियों का कहना है कि चालक काफी रफ़्तार से बस चला रहा था।

टल गया बड़ा हादसा

उत्तराखंड के मसूरी में एक अन्य सड़क हादसे में देहरादून से मसूरी होते हुए पुरोला जा रही रोडवेज की बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाडी से टकराकर 45 यात्रियों की जिंदगी बचा ली। यह हादसा मसूरी- कैंपटी रोड पर हुआ। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे