रिसर्च में बड़ा खुलासा – 70 करोड़ लोगों की ई-मेल आईडी और पासवर्ड हैक, यहां करें चैक

  1. Home
  2. Country

रिसर्च में बड़ा खुलासा – 70 करोड़ लोगों की ई-मेल आईडी और पासवर्ड हैक, यहां करें चैक

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोशल मीडिया में सुरक्षा हमेशा से बड़ी चुनौती रही है। इस बीच साल के शुरूवात में ही साइबर सिक्योरिटी ब्रीच का ये बड़ा मामला सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक 2 बिलियन ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटरनेट पर पब्लिक हो चुके हैं और प्लेन टेस्क्ट के शक्ल में हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोशल मीडिया में सुरक्षा हमेशा से बड़ी चुनौती रही है। इस बीच साल के शुरूवात में ही साइबर सिक्योरिटी ब्रीच का ये बड़ा मामला सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक 2 बिलियन ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटरनेट पर पब्लिक हो चुके हैं और प्लेन टेस्क्ट के शक्ल में हैं।

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने दावा किया है ये ईमेल आईडी और पासवर्ड्स 12 हजार अलग अलग फाइल्स में स्टोर किए गए हैं। इन फाइल का साइज 87GB से ज्यादा है। ट्रॉय हंट के मुताबिक  ईमेल आईडी और पासवर्ड्स को फाइल शेयरिंग वेबसाइट MEGA पर अपलोड किया गया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि फिलहाल mega पर ये फाइल्स उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ये अभी भी हैकर्स के पास वेब फोरम के तौर पर उपलब्ध हैं। उन्होंने पाए गए डेटा पर काम किया है। हंट का कहना है कि लीक्ड डेटा डंप में 2 बिलियन से ज्यादा ईमेल आईडीज हैं। इसे पिछले साल अलग अलग सोर्स से कलेक्ट किया गया है। हालांकि इस डेटा में डुप्लिकेट एंट्री भी थी जिसे उन्होंने साफ करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा है कि डेटा डंप में टोटल 772,904,991 यूनीक ईमेल ऐड्रेस थे। ये डेटा अब Have I Been Pawned (HIBP) पर लोड कर लिया गया है। सोर्स डेटा अलग अलग फॉर्मैट और लेवल में थे। ये नंबर HIBP पर अपलोड किया जाने वाला सबसे बड़ा सिंगल डेटा ब्रीच है’

उन्होंने कहा है कि अब डेटा HIBP पर अपलोड कर दिया गया है जिससे कोई भी अपनी ईमेल आईडी चेक कर सकता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी आईडी का भी डेटा ब्रीच हुआ है तो यहां से चेक कर सकते हैं। अगर आपको शक है या नहीं भी फिर भी चाहें तो इस लिंक पर जा कर अपनी आईडी चेक कर सकते हैं। https://haveibeenpwned.com/

हंट ने ये भी कहा है कि उनका पर्सनल डेटा भी यहां है और ये सटीक है। पिछले कुछ साल में यूज की गई ईमेल आईडी और पासवर्ड भी है। इस लिंक पर क्लिक करके ईमेल आईडी एंटर करना है। अगर यहां Oh no — pwned! लिखा है तो समझ लें आपकी ईमेल आईडी ब्रीच हुई है। इसके नीच जाएंगे तो आपको दिखेगा कि कब और कौन से डेटा ब्रीच में आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड पब्लिक हुए हैं। अगर आपकी ईमेल आईडी पर Not pwned दिख रहा है तो आपकी आईडी सेफ है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे