उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 9 मामले, 6 मरीजों की उम्र 10 से 23 साल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 9 मामले, 6 मरीजों की उम्र 10 से 23 साल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना अब कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में कोरोना के आज 9 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मामलों में मरीज की उम्र 10 से 23 साल के बीच है। रात नौ बजे जारी ताजा


उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना के 9 मामले, 6 मरीजों की उम्र 10 से 23 साल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना अब कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में कोरोना के आज 9 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मामलों में मरीज की उम्र 10 से 23 साल के बीच है।

रात नौ बजे जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार तीन नए मामले और सामने आए हैं। इनमें दो मामले ऊधम सिंह नगर के जसपुर से तो एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी में सामने आया है।

जसपुर में सामने आए संक्रमित मरीजों की उम्र 41 औऱ 23 साल है तो हल्द्वानी में सामने आए मरीज की उम्र 20 साल है।

दो बजे के बुलेटिन में सामने आए थे 6 नए मामले- 

इससे पहले दोपहर के बुलेटिन में 6 नए मामले सामने आए थे। इनमें से देहरादून में 4 और उधमसिंह नगर जिले में 2 मामले सामने आए थे।

देहरादून में मिले चार संक्रमित मरीजों में एक महिला, 10 व 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। चौथा पॉजिटिव आईपार्क क्षेत्र का है।
वहीं ऊधमसिंह नगर जिले में मिले दो संक्रमित युवकों में कोरोना का संक्रमण मिला है। दोनों संक्रमित युवकों की उम्र 18 साल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे