ज्यादा खुशी ना मनाएं हरीश रावत, देना होगा स्टिंग का जवाब: आप

  1. Home
  2. Country

ज्यादा खुशी ना मनाएं हरीश रावत, देना होगा स्टिंग का जवाब: आप

मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण के बाद अपनी संभावित जीत को लेकर कांग्रेसी खेमे में जश्न का माहौल है तो बीजेपी खेमा निराश है। ऐसे में उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर बीजेपी और


ज्यादा खुशी ना मनाएं हरीश रावत, देना होगा स्टिंग का जवाब: आपमंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण के बाद अपनी संभावित जीत को लेकर कांग्रेसी खेमे में जश्न का माहौल है तो बीजेपी खेमा निराश है। ऐसे में उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि बेशक शक्ति परीक्षण में कथित रूप से कांग्रेस की जीत हुई हो, लेकिन नैतिकता के धरातल भाजपा के साथ ही कांग्रेस की भी करारी हार हुई है। उन्होंने कहा कि शक्ति परीक्षण के परिणामों की औपचारिक घोषणा सुप्रीम कोर्ट को करनी है, लेकिन कांग्रेस ने बेशर्मी का प्रदर्शन करते हुए जलसे-जुलूस पहले ही शुरू कर दिए हैं।

अनूप नौटियाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता की हनक में गैर भाजपा सरकार को गिराने का प्रपंच रच रही है, उत्तराखंड इसका उदाहरण है। जिस तरह से राज्य की चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू किया गया, वह एक निन्दनीय कार्य था। दरअसल सत्ता के मद में भाजपा यह भूल चुकी थी कि यह देश संविधान के तहत चलता है और संविधान का उल्लंघन करके कोई काम किया गया तो उसके लिए इस देश में अदालतें भी हैं। उत्तराखंड में लोकतंत्र बहाली के लिए अदालतों की प्रयास सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को उत्तराखंड के घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए।

नौटियाल ने कहा कि संख्या बल के आधार पर बेशक कांग्रेस की जीत हुई हो, लेकिन हरीश रावत और उनकी पार्टी को बहुत ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस पर जो आरोप लगे हैं और जो दो-दो स्टिंग सामने आये हैं, उसका जवाब कांग्रेस और हरीश रावत को देना ही होगा।

आप नेता ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकार को हटाने के लिए दोषी है तो कांग्रेस पर भी खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगे हैं। शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत नैतिकता और राजनीतिक सुचिता की बड़ी-बड़ी बातें करते नजर आये, लेकिन उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर यह जरूर देख लेना चाहिए कि शक्ति परीक्षण में अपनी सरकार को बचाने के लिए उन्होंने किस तरह लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया।

अनूप नौटियाल ने कहा कि राज्य की जनता दोनों पार्टियों की करतूतों को देख रही है और चुनावों में दोनों पार्टियों को धूल चटाने की ठान चुकी है। उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी इस बार राज्य के लोगों को चुनाव में एक बेहतर विकल्प देगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे