गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर ‘आप’ का हल्ला बोल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर ‘आप’ का हल्ला बोल

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने आज ऊधम सिंह नगर में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आप का आरोप है कि उत्तराखंड के तराई-भावर के किसानों का करोड़ों रुपए गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। आप ने सरकार पर किसानों को आए दिन झूठे आश्वासन देने


आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने आज ऊधम सिंह नगर में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आप का आरोप है कि उत्तराखंड के तराई-भावर के किसानों का करोड़ों रुपए गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। आप ने सरकार पर किसानों को आए दिन झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आश्वासन तो दिया जा रहा है पर पैसा नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकारी औऱ प्राइवेट चीनी मिलें किसानों का पैसा रोक कर बैठने का भी आरोप लगाया। आप ने कहा कि किसानों को भुगतान ना होने से किशान हताश हो चुके हैं। बैंक कर्जा वसूलने के लिए किसानों उत्पीड़न कर रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। आप ने कहा कि गन्ना किसानों के भुगतान ना होने तक वे किसानों के हक की लड़ाई लडेंगे। आम आदमी पार्टी नेताओँ का कहना है कि गन्ना किसानों का भुगतान ना होने पर पार्टी 29 जुलाई को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का घेराव करेगी और ज्ञापन देगी। यदि सीमित समय सीमा में किसानो का बकाया नहीं चुकाया जाता है तो पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी ।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे