मुख्यमंत्री से मिला ABVP प्रतिनिधमंडल, 43 बिंदुओं का सौंपा ज्ञापन

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री से मिला ABVP प्रतिनिधमंडल, 43 बिंदुओं का सौंपा ज्ञापन

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में एबीवीपी के प्रतिनिधमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने 43 बिन्दुओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के समक्ष प्रस्तुत किया। एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगो में निःशुल्क बीमा योजना को लागू करना, कॉलेज में सीटो को बढ़ाना, देहरादून में


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में एबीवीपी के प्रतिनिधमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने 43 बिन्दुओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के समक्ष प्रस्तुत किया।

एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगो में निःशुल्क बीमा योजना को लागू करना, कॉलेज में सीटो को बढ़ाना, देहरादून में जन-जातिया छात्रों के छात्रावास का निर्माण, अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों की छात्रवृति में वृद्धि, कॉलेजों में लाइबे्ररी तथा लैब की स्थापना, पहचान पत्र के आधार पर छात्र-छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा, शैक्षिणक कैलेण्डर को शीघ्र लागू करना, कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरना, उत्तराखण्ड बोर्ड से उर्तीण छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन में प्राथमिकता देना, छात्र संघ के चुनावों हेतु कम व्यय का प्रावधान, सेमेस्टर सिस्टम पर पुर्नविचार, राज्य में भाषा एवं ललित कला अकादमी की स्थापना, पब्लिक स्कूलो में आरटीई के अन्र्तगत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए 25 प्रतिशत सीटे सुनिश्चित करना, विश्वविद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास, महिला व पत्रकारिता कॉलेज की स्थापना आदि था।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि कॉलेज व विश्वविद्यालय में रचनात्मक वातावरण निर्माण के प्रयास होने चाहिए। हमें राज्य में उच्च शिक्षा में गुणवतापूर्ण संस्थान तथा परीक्षाओं के मूल्यांकन हेतु केन्द्रीय मूल्यांकन पद्धति विकसित करने के प्रयास करने होंगे। डिग्री कॉलेजों में गुणवतापूर्ण शिक्षा को प्रोत्साहन देना होगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री उच्च शिक्षा डॉ धन सिंह रावत उपस्थित थे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे