बड़ी खबर | IRS अधिकारी के पास मिला 2.30 करोड़ कैश, 82 प्लॉट और…

  1. Home
  2. Country

बड़ी खबर | IRS अधिकारी के पास मिला 2.30 करोड़ कैश, 82 प्लॉट और…

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) गणतंत्र दिवस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कारवाई की जिसमें राजस्थान के आईआरएस अधिकारी के पास करोडों की संपत्ति बरामद हुई है। इसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग (Narcotics) के उप कमिश्नर सहीराम मीणा को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की इस कार्रवाई


बड़ी खबर | IRS अधिकारी के पास मिला 2.30 करोड़ कैश, 82 प्लॉट और…

जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) गणतंत्र दिवस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कारवाई की जिसमें राजस्थान के आईआरएस अधिकारी के पास करोडों की संपत्ति बरामद हुई है। इसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग (Narcotics) के उप कमिश्नर सहीराम मीणा को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ACB की इस कार्रवाई में जो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मीणा के जयपुर में शंकर विहार, जगपुरा स्थित आवास की तलाशी में एसीबी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हासिल हुए हैं। अभी तक की कार्रवाई में मीणा के घर से 2 करोड़, 26 लाख, 98 हजार रुपये कैश और 6 लाख 22 हजार रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं।

यहीं नहीं जयपुर में अलग-अलग जगहों पर 25 दुकानों के कागजात, मुंबई स्थित 1फ्लैट के कागजात मिले हैं। इसके अलावा, जयपुर के सांगानेर में 1-2 हेक्टेयर कृषि भूमि के दस्तावेज, जयपुर में एक पेट्रोल पंप, एक मैरिज गार्डन के कागजात भी मिले हैं।

बड़ी खबर | IRS अधिकारी के पास मिला 2.30 करोड़ कैश, 82 प्लॉट और…

जानकारी के अनुसार, एसीबी अधिकारियों को एक शख्स से सहीराम मीणा ने अफीम पट्टे का मुखिया बनाने के बदले पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद फरियादी ने एसीबी को सूचना दे दी। एसीबी ने पहले फरियादी की शिकायत का सत्यापन करवाया और उसके बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे