यही है पौड़ी की ‘निर्भया’ का गुनहगार, आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

यही है पौड़ी की ‘निर्भया’ का गुनहगार, आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी में 16 दिसंबर को एक सिरफिरे ने पेट्रोल छिड़ककर युवती को जिंदा जला दिया था। इस घटना में गंभीर रुप से झुलसी उत्तराखंड की निर्भया ने रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली। फांसी की मांग | इस घटने से पूरे प्रदेश में पहले से ही आरोपी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पौड़ी में 16 दिसंबर को एक सिरफिरे ने पेट्रोल छिड़ककर युवती को जिंदा जला दिया था। इस घटना में गंभीर रुप से झुलसी उत्तराखंड की निर्भया ने रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली।

फांसी की मांग | इस घटने से पूरे प्रदेश में पहले से ही आरोपी बंटी के खिलाफ गुस्से का माहौल था और हर कोई आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। अब युवती की मौत के बाद जहां परिजनों के साथ ही लोगों में दुख के साथ आक्रोश है, तो वहीं आरोपी को फांसी की मांग की जा रही है।

छात्रा के परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। बता दें कि इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये है मामला | आपको बता दें कि 16 दिसंबर को बीएसई सेकेंड ईयर की छात्रा पौड़ी में अपने कॉलेज से लौट रही थी, तभी बंटी नाम के एक 30 साल के युवक ने पेट्रोल छिडककर कर छात्रा को आग के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं छात्रा की मां को फोन करके कहा था कि तुम्हारी बेटी को आग के हवाले कर दिया है, उसे बचा सको तो बचा लो।

गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को ईलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रा का हाल जाना था और ईलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने की बात कही थी। जिसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में उसे दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती कराया गयां जहां आज उसने दम तोड़ दिया।

वो दरिंदा किसी का भी बच्चा हो, उसको फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए: हरीश रावत

पौड़ी की छात्रा ने दिल्ली में तोड़ा दम, सिरफिरे ने जलाया था जिंदा

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

खुशखबरी | 25 दिसंबर से शुरु होगी ‘‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’’, जानिए फायदे

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे