उत्तराखंड | लॉकडाउन में कर्मचारियों को वेतन ना देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | लॉकडाउन में कर्मचारियों को वेतन ना देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को वेतन देने में आनाकानी करने वाले संस्थानों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें इसकी शिकायत मिली है। कर्मचारियों को वेतन ना देने या फिर आधा अधूरा वेतन देने वाले


उत्तराखंड | लॉकडाउन में कर्मचारियों को वेतन ना देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को वेतन देने में आनाकानी करने वाले संस्थानों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें इसकी शिकायत मिली है। कर्मचारियों को वेतन ना देने या फिर आधा अधूरा वेतन देने वाले शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षण संस्थान जो लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं या आधा-अधूरा वेतन दे रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। मंत्री ने कहा कि इसके लिए संबंधित विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए।

लॉकडाउन | उत्तराखंड में 14 अप्रैल के बाद भी राहत की उम्मीद नहीं, जानिए त्रिवेंद्र सरकार की तैयारी

संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल की ओर से कुलसचिव श्री देवसुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल, कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, कुलसचिव हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी को जारी आदेश में कहा गया है कि उनसे अटैच निजी कॉलेज और संस्थानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि का वेतन भुगतान दिया जाना सुनिश्चित करें।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे