सहायक अध्यापक (LT) के प्रवेश पत्र जारी, एक ही विषय की परीक्षा दे पाएंगे अभ्यर्थी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

सहायक अध्यापक (LT) के प्रवेश पत्र जारी, एक ही विषय की परीक्षा दे पाएंगे अभ्यर्थी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 17 दिसंबर रविवार को होने वाली मध्य सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सहायक अध्यापक एलटी के कुल 1272 पदों के लिए यह परीक्षा देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, अल्मोड़ा व हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने 17 दिसंबर रविवार को होने वाली मध्य सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सहायक अध्यापक एलटी के कुल 1272 पदों के लिए यह परीक्षा देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, अल्मोड़ा व हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। 12 विषयों के लिए आयोग ने 39385 प्रवेश पत्र जारी किए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक विषय चुने हैं उन्हें केवल एक ही विषय में परीक्षा देने की अनुमति होगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि परीक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1214 पद, जनजाति कल्याण विभाग के 55 पद और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के तीन पदों के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा रविवार 17 दिसंबर को सुबह दस से 12 बजे तक होगी। इसके लिए देहरादून में 31, ऋषिकेश में चार, श्रीनगर में पांच, अल्मोड़ा में दस और हल्द्वानी में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा विषयवार होगा।

 

उन्होंने बताया कि तकरीबन 674 आवेदकों ने एक से अधिक विषय के लिए आवेदन किए हुए हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया नियमावली के अनुरूप अभ्यर्थियों को एक ही विषय में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने किस विषय में परीक्षा देनी है। वे चुने हुए विषय से संबंधित प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाएं। दूसरे विषय का प्रवेश पत्र ले जाने से वे परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा होने के बाद शाम को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग से संपर्क कर सकते हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे