गैंगरेप केस | त्रिवेंंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रद्द होगी GRD स्कूल की मान्यता

  1. Home
  2. Dehradun

गैंगरेप केस | त्रिवेंंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रद्द होगी GRD स्कूल की मान्यता

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून के GRD स्कूल में गैंगरेप की घटना को लेकर अब शासन भी सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को जल्द ही स्कूल की एनओसी रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्कूल की मान्यता खत्म करने के लिए CBSE को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा


देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) देहरादून के GRD स्कूल में गैंगरेप की घटना को लेकर अब शासन भी सख्त हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों को जल्द ही स्कूल की एनओसी रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्कूल की मान्यता खत्म करने के लिए CBSE को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बच्चियों का यौन उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप प्रकरण में एसआईटी ने घटनास्थल का मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए है। सोमवार को इन साक्ष्यों को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन सुनवाई टल गई। बोर्डिंग स्कूल में गैंगरेप प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एसआईटी का गठन कर दिया है। एसपी क्राइम लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय टीम एसआईटी मामले में विवेचना की निगरानी और प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच करेगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे