70-80 फीसदी लोगों को होगा कोरोना, साथ रहने की आदत डालनी होगा: AIIMS निदेशक

  1. Home
  2. Dehradun

70-80 फीसदी लोगों को होगा कोरोना, साथ रहने की आदत डालनी होगा: AIIMS निदेशक

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) AIIMS ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत का कहना है कि कोरोना से तब तक समाज सुरक्षित नहीं है, जब तक इससे कम से कम 70 से 80 फीसदी लोग संक्रमित नहीं होते। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, इससे संभलने व समझने की जरुरत है। उन्होंने कहा


70-80 फीसदी लोगों को होगा कोरोना, साथ रहने की आदत डालनी होगा: AIIMS निदेशक

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) AIIMS ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत का कहना है कि कोरोना से तब तक समाज सुरक्षित नहीं है, जब तक इससे कम से कम 70 से 80 फीसदी लोग संक्रमित नहीं होते। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है, इससे संभलने व समझने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी और सावधानी बरतने के साथ साथ जरुरी सावधानियां भी बरतनी होंगी।

बड़ी खबर | उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 4 नए मामले, इन जिले में मिले नए केस

उन्होंने दावा किया कि इनमें से अधिकांश लोग बिल्कुल स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटेंगे यह गारंटी है। 80 फीसदी लोगों को मालूम भी नहीं पड़ेगा कि वो कोरोना से ग्रसित हुए भी या नहीं। उन्होंने कहा की अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों पर भी इसका अधिक प्रभाव पड़ सकता है।

एम्स निदेशक ने कहा कि कोरोना अगले दो-तीन साल तक रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कम से कम जब तक दुनिया के 70-80 प्रतिशत लोगों को कोरोना नहीं हो जाता। ये समाप्त नहीं होने वाला।  दुनियाभर में जिन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटर किया, उन्होंने कोरोना को हराया है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे