एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में एक अजनबी बच्चे को इसलिए कराया स्तनपान

  1. Home
  2. Viral News

एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में एक अजनबी बच्चे को इसलिए कराया स्तनपान

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] बच्चा जब रोता है तो मां को पता चल जाता है कि वह क्यों पेरशान है? फिर चाहे बच्चे को भूख लगना हो या अन्य समस्या। कुछ इसी तरह का वाकया फिलीपींस में सामने आया जब एक एयरहोस्टेस मां ने अनजान बच्चे की सिसकियों को पहचान लिया और मदद के लिए


नई दिल्ली  [उत्तराखंड पोस्ट] बच्चा जब रोता है तो मां को पता चल जाता है कि वह क्यों पेरशान है? फिर चाहे बच्चे को भूख लगना हो या अन्य समस्या। कुछ इसी तरह का वाकया फिलीपींस में सामने आया जब एक एयरहोस्टेस मां ने अनजान बच्चे की सिसकियों को पहचान लिया और मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया। एयरहोस्टेस का नाम पैटरीशा ओरगेनो है।

दरअसल फिलीपींस में एक डोमेस्टिक फ्लाइट में एक अनजान बच्चा फॉर्मुला मिल्क खत्म होने की वजह से रोने लगा। बच्चे भूख लगने के कारण लगाता रो रहा था और मां उसे चुप कराने की नाकाम कोशिश कर रही थी। बच्चे के रोने की आवाज ने वहां मौजूद एयरहोस्टेस पैटरीशा की ममता को जगा दिया।

एयरहोस्टेस ने उस बेबस मां के पास जाकर कहा कि अगर आपको कोई दिक्कत न हो तो क्या मैं बच्चे को स्तनपान करा सकती हूं? यह सुनते ही बच्चे की मां ने हां कह दिया। इसके बाद पैटरीशा बच्चे को एक अलग केबिन में ले गई और उसे स्तनपान कराया।

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पैटरीशा ओरगेनो खुद एक 9 महीने के बच्चे की मां है। पैटरीशा ने कहा, ‘जैसे ही मैंने बच्चे के रोने की आवाज को सुना , मुझे लगा कि मैं मदद कर सकती हूं। पैटरीशा ने बताया कि जब बच्चे की मां ने मुझे बताया कि उनके पास बच्चे के लिए फॉर्मूला दूध नहीं है तो मैंने यह निर्णा लिया। मेरा खुद का एक छोटा बच्चा है इसलिए मैंने बच्चे की मां से स्तनपान के लिए कहा। पैटरीशा ने कहा कि बच्चे की मां ने उसकी मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ उस परेशानी की हालत की कल्पना कर सकती थी। लेकिन एक मां के रूप में मुझे मालूम है कि वह अपने बच्चे के लिए किस तनाव से गुजार रही होंगी। जब आप अपने भूखे बच्चे को नहीं खिला सकते तो यह बेहद तकलीफदेह होता है। मैंने एक अजनबी के बच्चे को फ्लाइट में स्तनपान कराया और मैं बस इतना कह सकती हूं कि मां के दूध के रूप में जो उपहार है उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं।’

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे