दिल्ली | टेकऑफ करते ही ‘हाईजैक’ हुआ कंधार जा रहा विमान ! पायलट से हुई बड़ी चूक

  1. Home
  2. Country

दिल्ली | टेकऑफ करते ही ‘हाईजैक’ हुआ कंधार जा रहा विमान ! पायलट से हुई बड़ी चूक

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] कंधार जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते वक्त गलती से हाईजैक बटन दबा दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। पता चला कि पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को टैक्सी कर रनवे पर लाने


नई दिल्ली  [उत्तराखंड पोस्ट] कंधार जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते वक्त गलती से हाईजैक बटन दबा दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। पता चला कि पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को टैक्सी कर रनवे पर लाने के दौरान हुई।

आजतक की खबर के अनुसार पूरी जांच के बाद एरियाना अफगान एयरलाइंस की इस फ्लाइट को रवाना किया गया। इसमें लगभग दो घंटे की देरी हुई, हालांकि इस बारे में तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि हाईजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गईं।

उन्होंने कहा कि एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने हालात पर तुरंत प्रतिक्रिया की और विमान को चारों तरफ से घेर लिया, इससे यात्रियों के बीच डर का माहौल बना रहा।

Representative Image

हालांकि करीब दो घंटे की जांच के बाद ही विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान ने 124 यात्रियों और 9 चालक दल के सदस्यों के साथ दिल्ली से कंधार की उड़ान भरने के लिए  3.30 बजे टेकऑफ किया था।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे