रानीखेत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

रानीखेत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव वह अपनी परंपरागत सीट रानीखेत विधानसभा से ही चुनाव लडेंगे। मीडिया से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि अगले 25 वर्ष तक उनमें चुनाव लडने का हौसला है। इस दौरान भट्ट ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि हरीश रावत केंद्र द्वारा दिए गए


रानीखेत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

रानीखेत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्टबीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव वह अपनी परंपरागत सीट रानीखेत विधानसभा से ही चुनाव लडेंगे। मीडिया से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि अगले 25 वर्ष तक उनमें चुनाव लडने का हौसला है।

इस दौरान भट्ट ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि हरीश रावत केंद्र द्वारा दिए गए बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। बार-बार केंद्र से बजट न मिलने का राग अलाप रहे हैं, जबकि अभी गत वर्ष का चार सौ अठासी करोड़ रुपया शेष बचा है।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम राष्ट्रपति शासन का हवाला दे विकास कार्य बाधित होने की बात कह रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति शासन के दौरान स्वीकृत बजट का 3.24 प्रतिशत ज्यादा कार्य हुआ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में खनन से 272 करोड़ राजकोष में आया। वहीं राष्ट्रपति शासन के दौरान मात्र चार माह में ही 126 करोड़ रुपये का जुर्माना खनन माफिया से वसूला गया। इससे साबित होता है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान काफी तेजी से कार्य हुए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे