उत्तराखंड में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में चमकी बुखार के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करने


उत्तराखंड में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में चमकी बुखार  के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करने को कहा है ताकि क्षेत्र में साफ-सफाई, स्वच्छ जल और खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराकर हानिकारक जीवाणुओं को पैदा होने से रोका जा सके।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि उत्तराखंड में अभी तक एक्यूट इनसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की परिस्थितियां सामने नहीं आई हैं। बावजूद इसके सभी जनपदों को इसके लिए अलर्ट पर रखा गया है।

उत्तराखंड में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा कि बारिश का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में कहीं जलभराव और गंदगी न हो इसके लिए नगर निगम से समन्वय स्थापित किया जाए। जल संस्थान को स्वच्छ पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे