सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों को 25 जनवरी तक देगी होगी ये जानकारी

  1. Home
  2. Dehradun

सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों को 25 जनवरी तक देगी होगी ये जानकारी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रभारी सचिवों से अपेक्षा की है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के विभागीय आय-व्ययक तथा नई मांग से सम्बंधित सूचना वित्त विभाग को दिनांक 25 जनवरी, 2018 तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 के


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, प्रभारी सचिवों से अपेक्षा की है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के विभागीय आय-व्ययक तथा नई मांग से सम्बंधित सूचना वित्त विभाग को दिनांक 25 जनवरी, 2018 तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 के विभागीय आय-व्यय का प्रस्ताव आॅनलाईन तथा नई मांग की प्रस्ताव मैनुअल वित्त विभाग को 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किए गये है वे 25 जनवरी तक उपलब्ध करा दें।

इस क्रम में अपर सचिव वित्त एल.एन.पन्त ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक के प्रस्ताव के सम्बंध में विचार विमर्श हेतु दिनांक 22 जनवरी, 2018 को बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने उक्त प्रस्तावित बैठक में चालू निर्माण कार्यों को ससमय पूरा किए जाने हेतु अपेक्षित धनराशि, निर्धारित समयावधि एवं अद्यतन प्रगति आदि वांछित सूचनाओं सहित सम्बंधित अधिकारी को 22 जनवरी, 2018 को प्रतिभाग किये जाने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया है।   (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे