उत्तराखंड | मोदी की रैली के लिए जिले के सभी स्कूल बंद करने का फरमान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखंड | मोदी की रैली के लिए जिले के सभी स्कूल बंद करने का फरमान

रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होने वाली रैली के लिए शिक्षा विभाग ने जिलेभर के स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सभी खंड और उप शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि


रुद्रपुर (उत्तराखंड पोस्ट) 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होने वाली रैली के लिए शिक्षा विभाग ने जिलेभर के स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सभी खंड और उप शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 14 फरवरी को जिले के सभी राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की महारैली के दिन जिलेभर में यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने की स्थिति में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षा अधिकारी का ये तर्क लोगों के गले नहीं उतर रहा है।

आपको बता दें कि मोदी की रैली की सफलता के लिए सरकारी अमले के साथ ही बीजेपी संगठन और राज्य सरकार ने पूरी ताकत झोंकी हुई है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे