अल्मोड़ा: गैस लीक होने से घर में लगी आग, दो बुजुर्गों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अल्मोड़ा: गैस लीक होने से घर में लगी आग, दो बुजुर्गों की मौत

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) ताकुला ब्लॉक के पनेर गांव में गैस सिलिंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। जिसमें जलकर दो बुजुर्गों की मौत हो गई। दोनों बुजुर्गों के आग की चपेट में आने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वहां राहत और बचाव कार्य चलाया। अधजली अवस्था में दोनों


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) ताकुला ब्लॉक के पनेर गांव में गैस सिलिंडर लीक होने से अचानक आग लग गई।  जिसमें जलकर दो बुजुर्गों की मौत हो गई। दोनों बुजुर्गों के आग की चपेट में आने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वहां राहत और बचाव कार्य चलाया। अधजली अवस्था में दोनों बुजुर्गों को ताकुला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक देर शाम पनेर गांव निवासी जगदीश चंद्र कांडपाल (70) के घर में रसोई गैस सिलिंडर लीक हो रहा था। गैस की बदबू आने पर पड़ोसी हेम चंद्र लोहनी (60) भी वहां पहुंच गए। जगदीश चंद्र ने जैसे ही चूल्हा जलाया तो लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली। दोनों बुजुर्ग आग की चपेट में आ गए।  चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी ने बताया कि दोनों बुजुर्ग गैस लीक होने के कारण लगी आग की चपेट में आ गए। कल दोनों शवों का पंचायत नामा भरा जाएगा और अल्मोड़ा में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे