अल्मोड़ा महोत्सव की हुई शुरूआत, जानिए पहले दिन क्या रहा खास ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

अल्मोड़ा महोत्सव की हुई शुरूआत, जानिए पहले दिन क्या रहा खास ?

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 20 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले अल्मोड़ा महोत्सव की शुरूआत साईकिल रैली के साथ हो गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वयं साईकिल चलाकर इस साईकिल रैली में प्रतिभाग किया। यह रैली माल रोड होते हुए पाण्डेखोला-लोअर माल रोड से पर्यटन


अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट)  सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 20 से 22 अक्टूबर तक चलने वाले अल्मोड़ा महोत्सव की शुरूआत साईकिल रैली के साथ हो गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वयं साईकिल चलाकर इस साईकिल रैली में प्रतिभाग किया।

यह रैली माल रोड होते हुए पाण्डेखोला-लोअर माल रोड से पर्यटन कार्यालय में समाप्त हुई जिसमें विभिन्न लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया। चैघानपाटा से ही जिलाधिकारी ने महिला बाइकर्स रैली एवं हैरिटेज वॉक के प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बाइकर्स रैली अल्मोड़ा-मरचूला और धौलछीना-जागेश्वर होते हुए वापस अल्मोड़ा आयेगी। अल्मोड़ा हैरिटैज सोसायटी द्वारा आयोजित हैरिटेज वाॅक में विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।

इसके अलावा नन्दादेवी मन्दिर प्रांगण से होते हुए छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगो द्वारा एक सांस्कृतिक रैली भी निकाली गयी जो राजकीय इण्टर कालेज मुख्य कार्यक्रम स्थल तक आयोजित की गयी। कार्यक्रमों की कड़ी में जीआईसी मुख्य कार्यक्रेम स्थल एवं रैमजे इण्टर कालेज में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस कार्यक्रम में हिमाद्री नट, शारदा पब्लिक स्कूल, मंगलदीप संस्था, लोक चेतना विकास समिति, कूर्माचल एकेडमी, अग्रण तिवारी का एकल गायन, राहुल अभिषेक, जीजीआईसी दन्यां, लता पाण्डे एण्ड पार्टी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृखंला में स्थानीय स्टेडियम में हॉट एयर बैलून में भी लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें अनेक लोगो ने हॉट एयर बैलून का लुत्फ लिया। कोसी बैराज में वाटर स्पोस्टर्स की गतिविधियां जिनमें वाटर रौलर, वाटर जौरबिंग, क्याकिंग आदि में लोगो ने भाग लिया। कसारदेवी क्षेत्र में स्थित कालीमठ में सहासिक पर्यटन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एवं अनेक लोगो ने राॅक क्लाईबिंग, जिप लाईन, फ्लाईंग फौक्स, जूमारिंग में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर इन कार्यक्रमों में अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया। इन कार्यक्रमों में की श्रृखंला में जनपद मुख्यालय सहित रानीखेत एवं जागेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। जागेश्वर में योगाभ्यास का भी आयोजन अल्मोड़ा कार्यक्रमों की श्रृखंला के दौरान किया गया।

www.uttarakhandpost.com

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे