मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

मोदी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में उत्तराखंड को भी जगह मिली है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 11 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में अजय टम्टा ने मंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि पहले खबरें थी कि उत्तराखंड से कम से


केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में उत्तराखंड को भी जगह मिली है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 11 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में अजय टम्टा ने मंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि पहले खबरें थी कि उत्तराखंड से कम से कम दो सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है जिसमें अजय टम्टा के साथ ही नैनीताल सीट से सांसद औऱ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का नाम लिया जा रहा था। लेकिन फिलहाल अब सिर्फ अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

अजय टम्टा ही क्यों ? | आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कोश्यारी, निशंक, खंडूरी जैसे दिग्गजों को दरकिनार कर अजय टम्टा को मंत्रिमंडल में शामिल क्यों किया गया। दरअसल उत्तराखंड मे ंआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के बीच ये संदेश देने की बीजेपी की कोशिश है केंद्रीय मंंत्रिमंडल में उत्तराखंड को नजरअंदाज नहीं किया गया है। बीजेपी के पांच सांसदों में से वरिष्ठ सांसदों को दरकिनार कर टम्टा को ही इसलिए चुना गया है क्योंकि अल्मोड़ा ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का गृह क्षेत्र है और इस वजह से अल्मोड़ा और पूरे कुमाऊं मंडल में बीजेपी कमजोर स्थिति में भी है। ऐसे में कुमाऊं के मतदाताओं को संदेश देकर बीजेपी की कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे