उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई आमिर खान की ‘दंगल’

  1. Home
  2. Entertainment

उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई आमिर खान की ‘दंगल’

पीके की सफलता के 2 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने दंगल के साथ पर्दे पर दमदार वापसी की है। हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच ये फिल्म उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो गई है। सूबे के सीएम हरीश रावत


पीके की सफलता के 2 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने दंगल के साथ पर्दे पर दमदार वापसी की है। हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच ये फिल्म उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो गई है।

सूबे के सीएम हरीश रावत ने फिल्म के टैक्स फ्री होने की घोषणा रविवार को मसूरी में की।


टैक्स फ्री किए जाने का मतलब है कि राज्य भर में अब टिकट सस्ते मिलेंगे, जिस वजह से ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म को देखने पहुंचेंगे।

फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे