उत्तराखंड की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: शाह

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

उत्तराखंड की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तराखंड के घनसाली और रामनगर में आयोजित रैली को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने केंद्र सरकार का गुणगान करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों के लिए


उत्तराखंड की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तराखंड के घनसाली और रामनगर में आयोजित रैली को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने केंद्र सरकार का गुणगान करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का यह चुनाव देवभूमि के विकास के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का यह चुनाव किसी विधायक अथवा मुख्यमंत्री को बदलने का चुनाव नहीं अपितु देवभूमि के भाग्य को बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा उत्तराखंड बनाना चाहती है जहां पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, दोनों पहाड़ के काम आ सके।

उन्होंने देवभूमि की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप उत्तराखंड में एक ऐसी सरकार बनाइये कि राज्य के युवा को रोजगार के लिए राज्य से बाहर पलायन करने को विवश नहीं होना पड़े, एक ऐसी सरकार बनाइये जो कांग्रेस की हरीश रावत सरकार की तरह भ्रष्ट न हो बल्कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की तरह प्रमाणिक एवं पारदर्शी हो।

उत्तराखंड की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: शाह

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसा शासन कांग्रेस नहीं दे सकती क्योंकि इनके मन में उत्तराखंड की दुर्दशा का कोई दुःख ही नहीं है, ये तो उत्तराखंड को राज्य भी नहीं बनने देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी थी जिसने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित करके उत्तराखंड राज्य के निर्माण की मांग को स्वीकार किया था। राज्य के निर्माण के लिए प्रदेश की जनता द्वारा किये गए संघर्ष व प्राणों की आहुति को याद करने का निवेदन करते हुए उत्तराखंड की जनता से उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही थी जो संघर्ष के दिनों में भी उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर एक साथ खड़ी रही, रामपुर चौराहे पर हुए दिल दहला देने वाली घटना के वक्त भी देवभूमि की जनता के साथ एकजुट हो खड़ी रही और उत्तराखंड की रचना को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण भी तब हुआ जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही उत्तराखंड को विकास की नई ऊँचाइयों पर आगे ले कर जा सकती है।

शाह ने कहा कि जब एक बच्चा अपनी माँ से बिछड़कर सौतेली माँ के पास चला जाता है और सौतेली माँ की अनदेखी के कारण उस बच्चे की जो दुर्दशा होती है, तब उस बच्चे की हालत देखकर माँ को जो कष्ट होता है, वही दुःख आज भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड की दुर्दशा देख कर हो रही है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के कारण देवभूमि उत्तराखंड की जो बदहाली हुई है उसका सबसे ज्यादा दुःख हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए था, रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए थी, बिजली का उत्पादन होना चाहिए था, राज्य की जनता की समृद्धि बढ़नी चाहिए थी, वहीं आज राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार, अराजकता और बदहाल क़ानून-व्यवस्था का आलम है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके पास परिवर्तन का एक मौका है और मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता प्रदेश की भलाई के लिए दो तिहाई बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने कई बार यह तो देखा है कि सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फ़रोख्त होती है लेकिन ऐसा हमने पहली बार देखा कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री स्वयं वीडियो के सामने बैठकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रहा है। हरीश रावत सरकार के विभिन्न घोटालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे आपदा घोटाला हो, खनन घोटाला हो, शराब घोटाला हो जिसमें उनका सचिव करोड़ों की लेन-देन करते हुए कैमरे के सामने पकड़ा जाता है, राशन घोटाला हो जहां मोदी सरकार द्वारा पहाड़ के गरीब लोगों के लिए भेजे गए चावल कांग्रेसी नेताओं के घरों/गोदामों में पाए जाते हों, पूरे उत्तराखंड को तहस-नहस करके रख दिया है कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने।

शाह ने कहा कि जब उत्तराखंड में भीषण प्राकृतिक आपदा आई थी तभी नरेन्द्र भाई मोदी ने यह तय कर लिया था कि चार धाम की यात्रा के लिए एक ऐसी सड़क बनायेंगें जो किसी भी आपदा में न केवल चार धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बल्कि राज्य के लोगों के लिए भी संबल बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में भारतीय जनता की पार्टी की सरकार बनते ही उस वादे को पूरा करने का काम किया है और 12000 करोड़ रुपये की लागत से 900 किमी का रास्ता विशिष्ट तकनीक से बनाने की शुरुआत कर दी गई है ताकि किसी भी समय श्रद्धालुओं को चार धाम की यात्रा में कोई परेशानी न हो।

शाह ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, यहाँ का हर बच्चा देश की सीमा की सुरक्षा के लिए देश की सेना में अपनी सेवा देते हुए अपनी जवानी को खपाने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि 40-40 सालों से वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर सेना के वीर जवान हर सरकार के सामने गिड़गिड़ाते थे लेकिन कांग्रेस के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी। उन्होंने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि केंद्र में यदि हमारी सरकार आएगी तो एक ही साल के अंदर ‘वन रैंक वन पेंशन’ की समस्या को हम ख़त्म कर देंगें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता के आशीर्वाद से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के एक वर्ष के अंदर ही ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लागू कर लगभग 66000 करोड़ से अधिक राशि जवानों के बैंक अकाउंट में सीधे हस्तान्तरित की जा चुकी है। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं है कि देश में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू हो गया है।

राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि ढ़ाई साल में क्या किया प्रधानमंत्री जी ने, अरे राहुल जी, ढ़ाई साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश को एक ऐसी प्रमाणिक और निर्णायक सरकार देने का काम किया है कि हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते।

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में जब हम जनता के सामने वोट मांगने आयेंगें तो हम पल-पल का और पाई-पाई का हिसाब देंगें, अभी तो आप को उत्तराखंड की जनता के सवालों का जवाब देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 10 वर्षों तक देश में चली और इस 10 वर्षों में कांग्रेस ने अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किये। शाह ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि रावत जी, आपको सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है, आप अभी उन सवालों के जवाब दीजिये जो उत्तराखंड की जनता राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकता को लेकर पूछ रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी हमसे पूछते हैं कि ढ़ाई साल हो गए, सीमा पर तो अभी भी गोलीबारी होती है, क्या फर्क पड़ गया मोदी सरकार में। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, आपको फर्क दिखाई कैसे पड़ेगा, आप अपनी आँखों पर से इटैलियन चश्मा हटाकर देखिये, सीमा पर गोलीबारी तो आज भी होती है और शुरुआत भी पाकिस्तान की सेना ही करती है लेकिन ख़त्म भारतीय सेना करती है। उन्होंने कहा कि उरी में जब पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने कायराना हमले में हमारे सोये हुए वीर सैनिकों को शहीद कर दिया तो देश में इस बार सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस-नीत यूपीए सरकार नहीं बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की निर्णायक सरकार थी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सेना के वीर जवानों के शौर्य के फलस्वरूप हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके वीर सैनिकों की शहादत का बदला लिया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर भी राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी, आप सेना के जवानों की खून की दलाली करते हैं, अरे राहुल जी, आपको तो मालूम ही नहीं है कि देशभक्ति क्या होती है, शहीद का महत्त्व क्या होता है। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद के जवानों के सामने नतमस्तक होता है, इसमें खून की दलाली की कोई बात ही नहीं हो सकती।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। कई योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को पांच वर्ष के अंदर गैस कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है, जन-धन योजना के तहत देश के 20 करोड़ से अधिक लोगों को अर्थतंत्र से जोड़ा गया है, साथ ही किसानों की फसल को खेत से लेकर खलिहान तक सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा लागू करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य में आईटी पार्क स्थापित किया जाएगा ताकि यहाँ के युवा विश्व के आईटी प्रोफेशनल्स के साथ प्रतिस्पर्द्धा कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में योग और आयुर्वेद को प्रसिद्ध करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर किसानों को समुचित मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि किसानों की समृद्धि में कई गुना इज़ाफा हो सके।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण अटल जी ने किया था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे संवारना चाहते हैं लेकिन मोदी जी कितना भी परिश्रम करते हैं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत जी प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक पहुँचने ही नहीं देते। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास को रोक कर बैठी हुई, भ्रष्टाचार करने वाली और उत्तराखंड को आर्थिक रुप से बदहाल कर देने वाली कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी मिलकर उत्तराखंड के विकास को द्रुत गति से आगे ले जायेंगें और देवभूमि को खुशहाल राज्य बनायेंगें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे