कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे अमित शाह !, पूरी मोदी कैबिनेट का होगा कोरोना टेस्ट ?

  1. Home
  2. Country

कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे अमित शाह !, पूरी मोदी कैबिनेट का होगा कोरोना टेस्ट ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रविवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई


कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे अमित शाह !, पूरी मोदी कैबिनेट का होगा कोरोना टेस्ट ?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

 

रविवार की शाम गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’

 

अमित शाह पिछली कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे। ये बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर हुई थी, जहां नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई थी।

 

हालांकि, कैबिनेट की मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हुआ था। मीटिंग में शामिल होने वालों को मास्क पहनना जरूरी था।

 

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा, लेकिन उनके सभी कैबिनेट सहयोगी (जो बैठक में शामिल थे) कोरोना टेस्ट होगा या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है।

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री आवास पर कोरोना को लेकर कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं। तापमान और आरोग्य सेतु से परीक्षण के अलावा वहां की कारों से किसी को लाया या भेजा नहीं जाता।

 

चीन में आया एक और वायरस, करोड़ों को मौत की नींद सुलाने वाली ‘काली मौत’ फिर आयी

 

 

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे