अमला ने वनडे में पूरे किए 8000 रन, टूटने से बचा कोहली का ये रिकॉर्ड

  1. Home
  2. Sports

अमला ने वनडे में पूरे किए 8000 रन, टूटने से बचा कोहली का ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को अमला ने आईसीसी विश्व कप-2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यह मुकाम हासिल किया। अमला ने 176 पारियों में आठ हजार रन बनाए हैं


अमला ने वनडे में पूरे किए 8000 रन, टूटने से बचा कोहली का ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को अमला ने आईसीसी विश्व कप-2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में यह मुकाम हासिल किया।

अमला ने 176 पारियों में आठ हजार रन बनाए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि 175 पारियों में हासिल कर ली थी। कीवी टीम के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले अमला को यहां तक पहुंचने के लिए 24 रनों की जरूरत थी। इसी के साथ अमला अपने देश के लिए 8,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले जैक कालिस, अब्राहम डिविलियर्स, हर्शल गिब्स यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

डिविलियर्स सबसे तेजी से आठ हजार रन तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 182 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। उनके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और रोहित शर्मा का नंबर है। इन दोनों 200 पारियों में यहां तक पहुंचे थे।

अमला ने वनडे में पूरे किए 8000 रन, टूटने से बचा कोहली का ये रिकॉर्ड

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे