हादसे के वक्त अंकुर पाण्डेय चला रहे थे कार, पीछे आ रही कार भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

हादसे के वक्त अंकुर पाण्डेय चला रहे थे कार, पीछे आ रही कार भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय (24) की बरेली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में उनके दोस्तों की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात वह अपने साथी मुन्ना गिरी और ज्ञानेंद्र के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम


हादसे के वक्त अंकुर पाण्डेय चला रहे थे कार, पीछे आ रही कार भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर पांडेय (24) की बरेली में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में उनके  दोस्तों की भी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात वह अपने साथी मुन्ना गिरी और ज्ञानेंद्र के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोरखपुर जा रहे थे।

गाड़ी अंकुर ही चला रहे थे। नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक व उनकी वरना गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हुई। हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस भीषण हादसे में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

हादसे के वक्त अंकुर पाण्डेय चला रहे थे कार, पीछे आ रही कार भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

बताया गया कि शादी समारोह में गोरखपुर जाने के लिए उत्तराखंड से दो कारों व दो बसों में लोग सवार होकर रवाना हुए थे। वरना कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। जिसमें अंकुर पांडे सवार थे। पीछे चल रही दूसरी क्रेटा कार भी स्पीड में थी। जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चली गई। इसमें पांच लोग सवार थे, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे