काम की बात | NEET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

  1. Home
  2. Country

काम की बात | NEET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब होगी परीक्षा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) छह मई को होगी। इस बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है। आवेदन पत्रों को ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 8 फरवरी को शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया नौ मार्च को रात 11


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) छह मई को होगी। इस बारे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है।

आवेदन पत्रों को ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 8 फरवरी को शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया नौ मार्च को रात 11 बजकर 50 मिनट तक चलेगी। आवेदन संबंधी नोटिस के मुताबिक ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 मार्च है। शुल्क को रात 11 बजकर 50 मिनट तक जमा कर सकते हैं।

असम, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के आवेदकों को छोड़कर बाकी सभी के लिए आधार नंबर जमा कराना अनिवार्य है। आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि अथवा लिंग संबंधी जानकारी में अंतर पाए जाने पर उम्मीदार फॉर्म नहीं भर सकेंगे। उम्मीदवार www.cbseneet.nic.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा अधिकतम 25 साल हैय़ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 22 जनवरी को जारी किए गए गजट में प्रवेश की अधिकतम आयु सीमा तय कर दी है। एमबीबीएस में सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिट कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) से ही दाखिले मिलते हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे