रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च है आखिरी तारीख, जल्दी आवेदन करें

  1. Home
  2. Jobs

रेलवे में 90 हजार पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च है आखिरी तारीख, जल्दी आवेदन करें

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर आपने अब तक आपने इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। गौरतलब है कि पिछले महीने रेलवे ने ग्रुप सी और डी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर आपने अब तक आपने इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।

गौरतलब है कि पिछले महीने रेलवे ने ग्रुप सी और डी के पदों के लिए 90 हजार वैकेंसी निकाली थी। ये रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है। एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक डेढ़ करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार प्रारंभिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया जाता है। आवेदन का अगला कदम विवरण भर कर शुल्क का भुगतान करना है। रेलवे भर्ती बोर्ड अप्रैल और मई 2018 के बीच परीक्षा आयोजित करेगा।

 (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे