अश्लील फोटो और 5 हजार रुपये के लिए की गद्दारी, दुश्मन देश की लेडी एजेंट को दी गोपनीय जानकारी

  1. Home
  2. Country

अश्लील फोटो और 5 हजार रुपये के लिए की गद्दारी, दुश्मन देश की लेडी एजेंट को दी गोपनीय जानकारी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे हनी ट्रेप में फंसे भारतीय सेना के जवान के बारे में अहम जानकारियां सामने आई हैं। किस तरह वह दुश्मन देश के एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट को खुफिया जानकारी साझा कर रहा था। एनबीटी की खबर के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से


अश्लील फोटो और 5 हजार रुपये के लिए की गद्दारी, दुश्मन देश की लेडी एजेंट को दी गोपनीय जानकारी

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे हनी ट्रेप में फंसे भारतीय सेना के जवान के बारे में अहम जानकारियां सामने आई हैं। किस तरह वह दुश्मन देश के एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट को खुफिया जानकारी साझा कर रहा था।

एनबीटी की खबर के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील जानकारियां सेना के सोमवीर नाम के जवान ने सेक्शुअल तस्वीरों और महज 5,000 रुपये के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से साझा कर दीं।

हनीट्रैप के बेहद सनसनीखेज मामले का यह सिलसिला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था। ‘हेलो-हाय’ के मेसेज के साथ ही आर्मी जवान सोमवीर और कथित पाकिस्तानी एजेंट (जिसने खुद को जम्मू की एक छात्रा बताया था) के बीच बातचीत शुरू हुई थी।

अश्लील फोटो और 5 हजार रुपये के लिए की गद्दारी, दुश्मन देश की लेडी एजेंट को दी गोपनीय जानकारी

इसके बाद सोमवीर को जाल में फंसाने के लिए पाकिस्तानी एजेंट ने जवान को कुछ अंतरंग तस्वीरें भेज दीं। फिर इसके एवज में जवान ने आर्मी से संबंधित गुप्त जानकारी समेत टैंक, हथियारों से लैस वीइकल, हथियारों और आर्मी कंपनियों की स्थिति की जानकारी उस एजेंट को भेजी थीं। यही नहीं इसके बदले में पाक एजेंट ने जवान को 5,000 रुपये भी दिए थे।

शनिवार को इस मामले में गिरफ्तार किए गए जवान सोमवीर को लेकर यह खुलासा जांच एजेंसियों ने रविवार को किया। शनिवार सुबह सोमवीर को एक लोकल कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 18 जनवरी तक के लिए हमारी हिरासत में सौंपा है।’ बता दें कि आरोपी को ऑफिशल सीक्रेट्स ऐक्ट 1923 के तहत कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस ने सोमवीर की गतिविधियां संदिग्ध पाई थीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं स्थानीय अखबारों के मुताबिक हनीट्रैप के इस मामले को लेकर 50 जवान एजेंसियों की निगरानी में हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे