बुलंदशहर | अगर सबूत होगा तो हम जीतू को सामने लाएंगे: आर्मी चीफ

  1. Home
  2. Country

बुलंदशहर | अगर सबूत होगा तो हम जीतू को सामने लाएंगे: आर्मी चीफ

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी को अरेस्ट किए जाने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि अगर जीतू के खिलाफ सबूत होगा तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘अगर कोई सबूत होगा और पुलिस को


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी को अरेस्ट किए जाने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि अगर जीतू के खिलाफ सबूत होगा तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा।

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, ‘अगर कोई सबूत होगा और पुलिस को उस पर शक है तो हम उसे सामने लाएंगे। हम पुलिस को पूरी तरह से मदद कर रहे हैं।’ उधर खबर है कि बुलंदशहर हिंसा के फरार चल रहे आरोपी जीतू फौजी को सेना ने यूपी पुलिस को सौंप दिया है लेकिन सैन्य या पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं।

जीतू हिंसा वाले दिन से ही फरार था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। जीतू पर हिंसा भड़काने, आगजनी और हत्या का आरोप है। जीतू भारतीय सेना का जवान है जो कश्मीर में तैनात है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे