आतंकवादियों को जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे : आर्मी चीफ

  1. Home
  2. Country

आतंकवादियों को जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे : आर्मी चीफ

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बहादुर सैनिकों पर लिखी गई किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ के सोमवार को राजधानी में हुए विमोचन के मौके पर जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों पर आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने कहा है कि आतंकवादी आते रहेंगे, क्योंकि सीमा पार उनके कैंप चल रहे हैं। हम


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बहादुर सैनिकों पर लिखी गई किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ के सोमवार को राजधानी में हुए विमोचन के मौके पर जम्मू कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों पर आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत ने कहा है कि आतंकवादी आते रहेंगे, क्योंकि सीमा पार उनके कैंप चल रहे हैं। हम भी उन्हें रिसीव करते रहेंगे और जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमारे दुश्मन समझ गए कि हम क्या कहना चाहते हैं। वे समझ गए हैं कि यह चीज दोबारा जरूरत पड़ने पर फिर हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारे बल किसी भी मिशन, किसी भी समय और कहीं भी तैयार हैं। हम आश्वस्त करते हैं कि हमारी सेना हमारा सर ऊंचा रखेगी।

आर्मी चीफ ने कहा कि सैनिकों के सामने शांति बनाए रखने की कड़ी चुनौती होती है लेकिन उनकी डिक्शनरी में शांति नाम का शब्द नहीं होता, क्योंकि जब शांति होती है तो उन्हें भविष्य की स्थितियों के लिए तैयारियां करनी पड़ती हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

उत्तराखंड के इस जिले में है देश के पांच सबसे ताकतवर लोगों का घर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे