कुमाऊं रेजिमेंट की कसम परेड के बाद सेना को मिले 155 जांबाज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

कुमाऊं रेजिमेंट की कसम परेड के बाद सेना को मिले 155 जांबाज

रानीखेत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रानीखेत में हुई कुमाऊं रेजिमेंट में हई कमस परेड के बाद कठिन प्रशिक्षण हासिल कर बहादुरगढ़ के द्वार से कदमताल कर अंतिम पग पार कर विभिन्न राज्यों के 155 जांबाज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने। यह परेड कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय का सोमनाथ मैदान में हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र


कुमाऊं रेजिमेंट की कसम परेड के बाद सेना को मिले 155 जांबाज

रानीखेत (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रानीखेत में हुई कुमाऊं रेजिमेंट में हई कमस परेड के बाद कठिन प्रशिक्षण हासिल कर बहादुरगढ़ के द्वार से कदमताल कर अंतिम पग पार कर विभिन्न राज्यों के 155 जांबाज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने।

यह परेड कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय का सोमनाथ मैदान में हुई जहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कर्नल ऑफ द कुमाऊं लेफ्टिनेंट जनरल वीएस शेरावत व कमांडेंट केआरसी ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने परेड की सलामी ली।

एतिहासिक सोमनाथ मैदान में रेजिमेंट की मोहक बैंडधुन के बीच देशभक्ति की कसम लेकर 155 जांबाज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बने। धर्मगुरु ने राष्ट्रीय ध्वज व गीता को साक्षी मानकर जांबाजों को शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कर्नल ऑफ रेजिमेंट लेफ्टनंट जनरल बीएस शेरावत तथा सेना मेडल व कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने परेड की सलामी ली। शपथ ग्रहण समारोह में 155 शपथ लेने वाले जवानों में से 67 जवान उत्तराखंड के हैं। 88 जांबाज उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से हैं।

कुमाऊं रेजिमेंट की कसम परेड के बाद सेना को मिले 155 जांबाज

शिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट्स को पदक लगाकर सम्मानित किया। ऑल ओवर बेस्ट रिक्रूट रमेश कुमार, शारारिक प्रशिक्षण में अतुल कुमार जोशी, ड्रिल में विशाल सिंह को सम्मानित किया गया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

कुमाऊं रेजिमेन्ट की कसम परेड में शामिल हुए मुख्यमंत्री

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे