उत्तराखंड के जवान के खिलाफ सेना को मिले पुख्ता सबूत, ISI ने किया था अकाउंट में 7 लाख का ट्रांजेक्शन !

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड के जवान के खिलाफ सेना को मिले पुख्ता सबूत, ISI ने किया था अकाउंट में 7 लाख का ट्रांजेक्शन !

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) वेस्टर्न कमांड की ओर से मेरठ छावनी से पकड़े गए उत्तराखंड के जवान से प्रारंभिक पूछताछ में एक और सनसनीखेज खुलासा हुए है। साथ ही जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ईएसआई के संपर्क में आए सेना के जवान कंचन सिंह के बैंक अकाउंट में सात लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ


मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) वेस्टर्न कमांड की ओर से मेरठ छावनी से पकड़े गए उत्तराखंड के जवान से प्रारंभिक पूछताछ में एक और सनसनीखेज खुलासा हुए है। साथ ही जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ईएसआई के संपर्क में आए सेना के जवान कंचन सिंह के बैंक अकाउंट में सात लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था।

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह आईएसआई द्वारा किया गया है। यह खाता भी एक निजी बैंक में है, जिसकी जानकारी जुटाई गई है। कंचन के परिजनों के बैंक खातों की गोपनीय ढंग से पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कंचन का सैलरी खाता बागेश्वर (उत्तराखंड) की बैंक शाखा में है। इसके अलावा दो अन्य खाते हैं। कंचन ने केवल दो बैंक खातों के बारे में सेना को जानकारी दी हुई थी और इनके नंबर यूनिट के पास थे, लेकिन निजी बैंक के अकाउंट के बारे में सेना को कोई जानकारी नहीं दी थी। इसी में सात लाख रुपये का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी सामने आई, जो पाकिस्तान से किया गया था। ये ट्रांजक्शन पाकिस्तान से कई बार की गई है। सेना के पास कार्रवाई का यही सबसे पुख्ता सुबूत है।

कंचन से सेना अफसर पूछताछ में जुटे हुए हैं। आईएसआई लिंक होने से सेना इस मामले को बेहद गोपनीय रखकर चल रही है। सेना की पूछताछ अभी लंबी चलने की बात कही जा रही है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू किए जाने के बाद उसका कोर्ट मार्शल होगा। दूसरे दिन भी खुफिया पुलिस ने कंचन के स्थानीय संपर्क और संबंधों के साथ ही परिजनों के बैंक खातों में लेनदेन के मामले खंगाले। इंटेलीजेंस ने दूसरे दिन भी परिजनों से पूछताछ की।

खुलासा | कर्नल शर्मा बनकर उत्तराखंड के जवान से जासूसी करवा रहा था पाक अफसर

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे