गढ़वाल के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली, मिलेगी ये छूट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

गढ़वाल के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली, मिलेगी ये छूट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए लैंसडाउन तीन अप्रैल से 14 अप्रैल तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) खास बात ये है कि इस भर्ती में पहली बार गढ़वाल के छह जिलों के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो)  अगर आप भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए लैंसडाउन तीन अप्रैल से 14 अप्रैल तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

खास बात ये है कि इस भर्ती में पहली बार गढ़वाल के छह जिलों के युवाओं को लंबाई में छूट के साथ सेना भर्ती होगी। भर्ती में उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून के युवाओं को ऊंचाई में छूट दी गई है।

इस भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया अब बंद हो गई है औऱ इस रैली में केवल वही आवेदक भाग ले सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड होगा। इसके साथ बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी को रैली में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।

भर्ती रैली में पहले दिन दौड़ होगी। इसके बाद आगे की फिजिकल फिटनेस की प्रक्रिया होगी। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

120 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब विधायकों को मिलेगा इतना वेतन

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे