सेना में जाने का सुनहरा मौका, कोटद्वार में शुरु हुए आर्मी की भर्ती रैली

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

सेना में जाने का सुनहरा मौका, कोटद्वार में शुरु हुए आर्मी की भर्ती रैली

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में आज से गढ़वाल राइफल रेंजीमेंट की भर्ती शुरु हो गई है। करीब 15 दिन चलने वाली इस भर्ती रैली में 16 नवम्बर को उत्तरकाशी, 17 नवम्बर को टिहरी जबकि 18-19 नवम्बर को पौड़ी जिले के लि भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जबकि 20 नवम्बर को


उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में आज से गढ़वाल राइफल रेंजीमेंट की भर्ती शुरु हो गई है।

करीब 15 दिन चलने वाली इस भर्ती रैली में 16 नवम्बर को उत्तरकाशी, 17 नवम्बर को टिहरी जबकि 18-19 नवम्बर को पौड़ी जिले के लि भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

जबकि 20 नवम्बर को रुद्रप्रयाग,21 को चमोली और 22 नवम्बर को देहरादून और 23 नवम्बर को हरिद्वार जिले के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।  ये भर्ती 30 नवम्बर तक चलेगी। गढ़वाल मंड़ल के 7 जिलों के लिए होनी वाली इस भर्ती रैली के लिए करीब 40 हजार से अधिक युवाओं ने आनलाइन आवेदन किए हैं।

सेना में भर्ती करवाने का लालच देने वाले दलालों से सावधान रहने की बात करते हुए कर्नल मंगट ने बताया कि भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए सीसटीवी कैमरे लगाये जा रहें है ताकि पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से समाप्त किया जा सकेंय़

युवाओं से नशीले पदार्थो से दूर रहने की अपील करते हुए भर्ती निदेशक मंगट ने कहा कि यदि कोई भी युवा भर्ती रैली के दौरान नशे में पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और उसे तत्काल भर्ती रैली से बाहर निकाल दिया जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे